होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Sidhi news:कन्या विद्यालय परिसर में 40 औषधीय व फलदार पौधों का वृक्षारोपण, समाजसेवी रूपेश सिंह का चौथा वर्ष

Sidhi news : रामपुर नैकिन में हरियाली की नई मिसाल: एसडीएम की मौजूदगी में कन्या विद्यालय परिसर में 40 औषधीय व फलदार पौधों का वृक्षारोपण, समाजसेवी रूपेश सिंह का चौथा वर्ष Sidhi news ...

Published

Sidhi news : रामपुर नैकिन में हरियाली की नई मिसाल: एसडीएम की मौजूदगी में कन्या विद्यालय परिसर में 40 औषधीय व फलदार पौधों का वृक्षारोपण, समाजसेवी रूपेश सिंह का चौथा वर्ष

Sidhi news : क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए बुधवार को कन्या विद्यालय परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम की उपस्थिति रही, जहां समाजसेवी रूपेश सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों और छात्रों की उपस्थिति में लगभग 35 से 40 औषधीय एवं फलदार पौधे रोपे गए।

विशेष बात यह रही कि इस वृक्षारोपण में अमरूद, आम, आंवला, अर्जुन, नीम और सहजन जैसे पौधे लगाए गए, जो न केवल पर्यावरण को संजीवनी देंगे, बल्कि स्वास्थ्य लाभदायक भी सिद्ध होंगे।

समाजसेवी रूपेश सिंह का यह वृक्षारोपण अभियान कोई एक दिन की पहल नहीं, बल्कि बीते चार वर्षों से चल रही एक हरित यात्रा है। वे लगातार अपने निजी खर्चे पर सार्वजनिक स्थलों में औषधीय और फलदार पौधों का रोपण करते आ रहे हैं। उनका उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध पर्यावरण और औषधीय उपयोग के लिए संसाधन उपलब्ध कराना भी है।

एसडीएम ने इस अवसर पर रूपेश सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति इस तरह की सोच रखे तो हमारे गांव और शहर फिर से प्रकृति की गोद में खिलखिलाने लगेंगे। विद्यालय प्रबंधन और छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी को पर्यावरण बचाने, पौधों की नियमित देखरेख करने और वृक्षों के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया गया। यह वृक्षारोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हरित भविष्य की ओर एक कदम है।