होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Sidhi news रफ्तार का कहर: घोघरा में पलटी बस, आधा दर्जन घायल

Sidhi news : सीधी। जिले में आज दोपहर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां अमिलिया थाना अंतर्गत घोघरा में आज दोपहर करीब 1 बजे ऑटो को साइड देने के दौरान सडक़ की ...

Published

Sidhi news : सीधी। जिले में आज दोपहर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां अमिलिया थाना अंतर्गत घोघरा में आज दोपहर करीब 1 बजे ऑटो को साइड देने के दौरान सडक़ की पटरी में पाइपलाइन के खोदे गए गड्ढे में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई।

बस के पलटने से उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर अमिलिया थाना प्रभारी राकेश बैस अपने दल-बल के साथ पहुंंचे एवं एंबूलेंश से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया एवं जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार रीवा-चितरंगी चलने वाली गहरवार ट्रेवल्स बस क्रमांक एमपी 53 पी 0996 घटना के वक्त रीवा से यात्रियों को लेकर चितरंगी जा रही थी।

घोघरा में सडक़ के किनारे पाइपलाइन के खोदे गए गड्ढे में ऑटो को साइड देने के दौरान अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे लगे बबूल के पेंड़ को टक्कर मारते हुए सडक़ के नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार बताए गए। बताया गया है कि पेंड़ के समीप ही 11 हजार केबिल लाइन का विद्युत पोल भी स्थित था। गनीमत यह रही कि विद्युत पोल से बस नहीं टकराई।

हादसे के बाद पहाड़ी अंचल के युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। स्थानीय जनपद सदस्य रवि सिंह परिहार ने तत्काल बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन भी उपलब्ध कराया।

बस पलटने से घायलों में विवेक तिवारी पिता विजय तिवारी बिठौली, ड्राइवर श्री बघेल तिलखन, राजेश कुमार पटेल पिता प्राणनाथ पटेल, शिलोचन राम पटेल, निशा पटेल पिता नागेन्द्र मणि जोकी, महेन्द्र पटेल पिता बृजवासीलाल पटेल शामिल हैं। जानकारी के अनुसार घोघरा में बस पलटने और यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिलने पर सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे।

उन्होने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती घायलों का हाल जाना। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे समेत अन्य डॉक्टर एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा। सांसद ने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि सभी घायलों का तत्परता पूर्वक अच्छे से उपचार सुनिश्चित किया जाए।

वहीं थाना प्रभारी अमिलिया राकेश बैस ने कहा कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में घायल सभी 6 लोगों को अस्पताल पहुंंचा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।