Sidhi news:कमरे में भड़की आग ने छीनी मासूमों की मुस्कान, तीन बच्चे झुलसे, अब जिला अस्पताल सीधी में चल रहा इलाज
रिपोर्टर – दिनेश सेन कुसमी
Sidhi news:जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़वाही में एक दिल को हिला देने वाला हादसा सोमवार की शाम को घटित हुआ। घर के अंदर अचानक आग की लपटें उठीं और तीन मासूम बच्चे उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे से गांव में खौफ और मातम का माहौल बन गया है। बताया गया कि यह आग एक कच्चे मकान के कमरे में भड़की थी, जिसमें तीनों बच्चे मौजूद थे। सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम करीब 4 बजे तीनों मासूम सीधी जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में पूरी कोशिश कर रही है।
आग कैसे लगी — अब तक रहस्य बरकरार
परिजनों के अनुसार झुलसे हुए बच्चे इंद्रबहादुर सिंह के बेटे और बेटी हैं। हादसे के वक्त बच्चों की मां खेत-खलिहान में काम कर रही थी, जबकि बच्चे दादी के साथ घर पर थे। खेलते-खेलते तीनों कच्चे कमरे के अंदर चले गए और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद अचानक कमरे से धुएं के गुबार और आग की लपटें उठने लगीं।
Sidhi news:दादी ने जब अंदर से रोने और चिल्लाने की आवाजें सुनीं तो उनकी रूह कांप गई। उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, मगर दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने फरियाद करते हुए शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और पड़ोसी दौड़कर आए। किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया और बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वे बुरी तरह से झुलस चुके थे।
मासूमों की हालत नाज़ुक
इस दर्दनाक हादसे में प्रमोद सिंह (9 वर्ष), विनोद सिंह (5 वर्ष) और कामिनी (3 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं। कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को सीधी जिला अस्पताल भेजा गया।
मंगलवार की शाम को लगभग 4 बजे तीनों बच्चे जिला अस्पताल सीधी पहुंच गए, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि प्रमोद और विनोद की हालत बेहद नाज़ुक है और वे फिलहाल निगरानी में हैं।







