होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Sidhi news:पुल पर बह रहा पानी, श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर कर रहे शिव मंदिर बढ़उरा का रास्ता पार

Sidhi news : पुल पर बह रहा पानी, श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर कर रहे शिव मंदिर बढ़उरा का रास्ता पार Sidhi news : सीधी। शिव मंदिर बढ़उरा तक जाने वाली बेहड़ा नदी ...

Published

Sidhi news : पुल पर बह रहा पानी, श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर कर रहे शिव मंदिर बढ़उरा का रास्ता पार

Sidhi news : सीधी। शिव मंदिर बढ़उरा तक जाने वाली बेहड़ा नदी पर बने पुल के ऊपर शनिवार को पानी बहने लगा, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही खतरनाक हो गई। रक्षाबंधन के दिन भगवान को राखी बांधने के लिए सैकड़ों लोग मंदिर पहुंच रहे हैं, लेकिन पुल पर घुटनों तक पानी बहने के कारण हर कोई जान जोखिम में डालकर पार कर रहा है।

सुबह से ही बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग श्रद्धालु पानी में संघर्ष करते हुए मंदिर की ओर बढ़ते दिखे। प्रशासन की ओर से मौके पर अब तक कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा है। अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थानीय निवासी ज्ञानेंद्र गोस्वामी ने बताया कि अगर बारिश दो घंटे और होती है तो पास की दुकानों में भी पानी भर सकता है। अक्सर बरसात के दिनों में पानी मंदिर के मुहाने तक पहुंच जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। हाल ही में आई बाढ़ में कई दुकानें टूटकर बिखर गई थीं।

हालात की गंभीरता पर थाना प्रभारी सेमरिया केदार परौहा ने कहा कि अभी उन्हें इस स्थिति की जानकारी नहीं थी। यदि पुल पर पानी बह रहा है, तो वे खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे और लोगों की आवाजाही रोकने के निर्देश देंगे, ताकि कोई दुर्घटना न हो।

गांव के लोग भी चिंतित हैं कि त्योहार के दिन भारी भीड़ और पुल पर तेज बहाव के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। श्रद्धालु धार्मिक आस्था में डूबे होने के बावजूद पानी के तेज बहाव को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। बरसात और नदी के उफान के बीच श्रद्धालुओं की यह जोखिमभरी यात्रा प्रशासन की लापरवाही और मौके पर व्यवस्था की कमी को उजागर करती है।

Sidhi news : अगर हालात पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो रक्षाबंधन की खुशी के बीच बढ़उरा में किसी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।