Sidhi news:मुस्कान अभियान के तहत टमसार स्कूल में पहुंची टीआई अरुणा द्विवेदी, बच्चों के चेहरों पर लौटी ‘मुस्कान’, सीखा आत्मरक्षा और सजगता का सबक
दिनेश सेन कुसमी (सीधी)।
Sidhi news:थाना कुसमी की थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी ने बुधवार को मुस्कान अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टमसार पहुंचकर विद्यार्थियों को सुरक्षा, आत्मविश्वास और जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपराध से बचाव, साइबर सुरक्षा, बाल अधिकारों और नशे के दुष्प्रभाव जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
टीआई द्विवेदी ने बच्चों को बताया कि आज के समय में जागरूक रहना ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और कहा कि किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत या डर की स्थिति में तुरंत पुलिस या 112 हेल्पलाइन से संपर्क करें।
Sidhi news:उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब सिर्फ अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में भरोसा और मुस्कान लौटाने की दिशा में भी काम कर रही है।

विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने थाना प्रभारी का स्वागत किया और बच्चों को प्रेरक भाषण से लाभान्वित करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने भी अपनी समस्याएं और सवाल साझा किए, जिनका समाधान टीआई द्विवेदी ने सरल और संवेदनशील ढंग से किया।
क्या है मुस्कान अभियान?
‘मुस्कान अभियान’ मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष जन-जागरूकता और बाल सुरक्षा अभियान है।
इसका उद्देश्य बच्चों, किशोरों और छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, अपराधों से बचाव के तरीके सिखाना और उनके अधिकारों की जानकारी देना है।

इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारी विद्यालयों, कॉलेजों और समुदायों में जाकर बच्चों से संवाद करते हैं, उन्हें आत्मरक्षा, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, बाल शोषण और लैंगिक समानता जैसे विषयों पर शिक्षित करते हैं।
इस पहल से पुलिस और समाज के बीच की दूरी घट रही है और बच्चों के चेहरों पर “मुस्कान” लौट रही है — ठीक उसी तरह जैसे आज टमसार विद्यालय में देखने को मिली।







