टंसार में जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों की बड़ी भागीदारी
सीधी जिले के टंसार स्थित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को समर्पित इस समारोह में जिले के कई जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर जनजातीय समुदाय के योगदान का सम्मान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीधी लोकसभा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा उपस्थित रहे। उनके साथ स्थानीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम, सीधी विधायक रीति पाठक, पूर्व विधायक शरतेंद्रु तिवारी, तथा सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक भी मौजूद रहे। मौके पर सीधी के कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
समारोह के दौरान जनजातीय समाज के इतिहास, परंपराओं और बिरसा मुंडा के संघर्षपूर्ण जीवन पर विशेष प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जनजातीय विरासत और वीरता को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के गौरव, उनके योगदान और सांस्कृतिक धरोहर को व्यापक स्तर पर सम्मानित करना रहा, जिसमें स्थानीय लोगों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।







