बिहार विधानसभा चुनाव में LJP(R) की दमदार बढ़त, 28 में से 22 उम्मीदवार आगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के बीच लोकसभा चुनाव की झलक एक बार फिर देखने को मिल रही है। लोजपा (रामविलास) ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है। पार्टी ने कुल 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 22 प्रत्याशी शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं।
इस प्रदर्शन ने 2024 के लोकसभा चुनाव की याद दिला दी है, जब LJP(R) ने सभी छह सीटों पर जीत दर्ज कर 100% स्ट्राइक रेट हासिल किया था। इस बार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का स्ट्राइक रेट काफ़ी मजबूत दिखाई दे रहा है और अगर रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो यह आंकड़ा 75% तक पहुंच सकता है।
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में LJP(R) को केवल एक सीट पर जीत मिली थी। उस चुनाव में पार्टी ने अकेले दम पर मुकाबला किया था और 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन जीत बेहद सीमित रही थी।
लेकिन इस बार का चुनाव परिणाम पूरी तरह अलग तस्वीर पेश करता दिख रहा है। शुरुआती रुझानों के अनुसार एनडीए 189 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 50 सीटों पर, और इसी माहौल में लोजपा(आर) का प्रदर्शन एनडीए की मजबूती में अहम भूमिका निभाता दिख रहा है।







