SIDHI NEWS.जिला मुख्यालय के समीपी गोरियरा बांध में आज दोपहर एक छात्र के डूबने की खबर के बाद से कोतवाली पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम सर्चिंग में पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गई। बांध में ज्यादा पानी होने के कारण डूबे छात्र की सर्चिंग करने में एसडीआरएफ टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी, किन्तु शाम करीब 5:20 बजे पर डूबे छात्र का शव मिल गया। शव को
पोस्टमार्टम कार्यवाई के लिये जिला अस्पताल की मर्चुरी में भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी के कक्षा 11वीं में अध्ययनत छात्र कन्हैया गौतम पिता आशुतोष गौतम उम्र 17 वर्ष निवासी जमोड़ी कला आज दोपहर कुछ साथियों
के साथ गोरियरा बांध घूमने गया था। उसके डूबने की खबर मिलने के बाद परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गये थे। मृतक के इकलौती संतान होने से परिवार गहरे मातम डूबा था। वहीं लोगों की काफी भीड़ गोरियरा बांध में लगी रही। शाम करीब 5:20 बजे डूबे छात्र का शव मिलने के बाद परिजनों का विलाप शुरू हो गया। जिनको समझाने में लोग जुटे रहे।
गोरियरा बांध में डूबे छात्र के शव को बाहर निकाल लिया गया। जिस स्थान पर वह डूबा था शव उसके पास ही मिला।
मयंक तिवारी, कमाण्डर एसडीआरएफ







