होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सुनीता बनीं टूर्नामेंट की स्टार, शानदार गेंदबाजी से सीधी को दिलाई ऐतिहासिक जीत

SIDHI NEWS.डीसीए सीधी ने सिंगरौली को किया क्लीन स्वीप जिला क्रिकेट संघ सीधी की टीम ने छत्रसाल स्टेडियम मैदान पर अपना दबदबा कायम रखते हुए तीन मैचों की रोमांचक सीरीज में विंध्यनगर सिंगरौली ...

Published

SIDHI NEWS.डीसीए सीधी ने सिंगरौली को किया क्लीन स्वीप
जिला क्रिकेट संघ सीधी की टीम ने छत्रसाल स्टेडियम मैदान पर अपना दबदबा कायम रखते हुए तीन मैचों की रोमांचक सीरीज में विंध्यनगर सिंगरौली को 3.0 से हराकर क्लीन स्वीप किया। यह जीत सीधी जिले के क्रिकेट इतिहास में एक यादगार उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गई है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला सीधी के मैदान पर खेला गया, जहां दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए सीधी की टीम ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन के साथ 161 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कार्तिकेय ने 57 गेंदों पर 29 रन, उत्कर्ष ने 30 गेंदों पर 23 रन और ओंकार ने 31 गेंदों पर 18 रन बनाकर टीम को मजबूत

शुरुआत दी। सिंगरौली की ओर से गेंदबाज अथर्व ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और सीधी की बल्लेबाजी को रोकने की कोशिश की। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंगरौली की टीम 127 रन पर ऑल आउट हो गई। सिंगरौली के लिए जीशान ने 75 गेंदों पर शानदार 35 रन बनाए, जबकि आयुष ने 24 गेंदों पर 16 रन जोड़े। लेकिन सीधी की गेंदबाज सुनीता ने अपने सटीक लाइन लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। उन्होंने 4 विकेट झटके, जबकि अथर्व, दिव्यांश और शिवाय ने 2-2 विकेट लेकर सिंगरौली को पलटवार का कोई मौका नहीं दिया और इस तरह से सीधी डीसीए ने 34 रनों से मैच अपने नाम किया। मैच के बाद आयोजित भव्य अवार्ड सेरेमनी में विजेता टीम डीसीए सीधी को डीसीए के सचिव उपेंद्र सिंह द्वारा विजेता ट्रॉफी पुरस्कार प्रदान किया गया।

सीधी की सुनीता को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। सिंगरौली की ओर से आयुष को बेस्ट बैट्समैन और सीधी की सुनीता को बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड प्रदान किया गया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाडिय़ों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया। सीधी के कोच और आयोजन समिति ने बताया कि इस सीरीज ने जिले के खिलाडिय़ों में आत्मविश्वास और टीम भावना दोनों को नई ऊँचाई दी है। मैच देखने आए सैकड़ों

दर्शक खिलाडिय़ों के हर चौके-छक्के पर तालियों से मैदान गूँजाते रहे। टूर्नामेंट का समापन एकता, अनुशासन और युवा जोश के शानदार संदेश के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा सीधी के युवा खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि टीमवर्क और मेहनत की जीत है। डीसीए सीधी के इस प्रदर्शन से अब जिले के क्रिकेट प्रेमियों में नई उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में सीधी के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएंगे।