होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

नवीन थाना जमोड़ी भवन का भूमि पूजन संपन्न पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने किया शिलान्यास

नवीन थाना जमोड़ी भवन का भूमि पूजन संपन्न पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने किया शिलान्यास सीधी। 26 अगस्त 2025, जमोड़ी। जिले के जमोड़ी क्षेत्र अंतर्गत पनवार चौहानन टोला में बुधवार को नवीन ...

Published

नवीन थाना जमोड़ी भवन का भूमि पूजन संपन्न
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने किया शिलान्यास

सीधी। 26 अगस्त 2025, जमोड़ी।
जिले के जमोड़ी क्षेत्र अंतर्गत पनवार चौहानन टोला में बुधवार को नवीन थाना जमोड़ी भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि 1 जनवरी 2019 से पूर्व जमोड़ी, कोतवाली थाना क्षेत्र की एक चौकी के रूप में कार्यरत था। तत्पश्चात इसे थाने के रूप में उन्नत किया गया और तब से यह सामुदायिक भवन से अस्थायी रूप से संचालित हो रहा था। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निरंतर प्रयासों से नवीन थाना भवन निर्माण का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भोपाल से स्वीकृत हुआ और राशि जारी की गई। बुधवार को भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

भूमि पूजन का कार्य पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमन मिश्रा, परिवीक्षाधीन डीएसपी सुजीत कड़वे, नवनियुक्त डीएसपी शुभम जैन, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल, यातायात प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, महिला थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी, अजाक प्रभारी आर.एल. साकेत, थाना प्रभारी जमोड़ी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

इसके अतिरिक्त संविदाकार रमेश साहू, डीओ (पुलिस हाउसिंग) संदीप सिंह तथा सब इंजीनियर जफ़र अली भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणजन भी शामिल हुए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने कहा कि नवीन थाना भवन के निर्माण से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा आमजन को पुलिस सेवाएँ और बेहतर व सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकेंगी।