SIDHI NEWS.प्रशासनिकक अधिकारियों के साथ औषधि निरीक्षक ने किया निरीक्षण
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार तथा उपखंड अधिकारी राकेश शुक्ला के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार सीपी त्रिवेदी और औषधि निरीक्षक राधेश्याम वट्टी ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने आशीष मेडिकल, विनय मेडिकल, सूरज मेडिकल और प्रताप मेडिकल लालता चौक का निरीक्षण कर
दुकानों में रखी कफ सिरप एवं अन्य दवाओं के भंडारण, क्रय-विक्रय रिकॉर्ड और दस्तावेजों की विस्तृत जांच की। प्रदेश शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार औषधि निरीक्षक द्वारा सात दवाओं के नमूने जांच हेतु लिए गए, जिन्हें राज्य औषधि प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। निरीक्षण के दौरान दुकानों के संचालन से संबंधित अन्य वैधानिक प्रावधानों की भी जांच की गई तथा औषधि निरीक्षक द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आर्यन
मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा निरीक्षण टीम को देखकर तत्काल दुकान बंद कर दी गई। उक्त दुकान को आगामी आदेश तक बंद रखने का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोरों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। यदि किसी भी दुकान में प्रतिबंधित, अमानक या एक्सपायरी दवाएं पाई जाती हैं अथवा नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकान संचालन पाया जाता है, तो संबंधित संचालक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







