होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

दमन में संदिग्ध आत्महत्या: मामा पर लगा भांजे की मौत का आरोप, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

दमन में संदिग्ध आत्महत्या: मामा पर लगा भांजे की मौत का आरोप, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार सीधी/दमन। सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम मडवा निवासी रविराज जायसवाल की दमन ...

Published

दमन में संदिग्ध आत्महत्या: मामा पर लगा भांजे की मौत का आरोप, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

सीधी/दमन। सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम मडवा निवासी रविराज जायसवाल की दमन में हुई संदिग्ध मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक के परिवार ने इस घटना को आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन मौत बताया है और मृतक के मामा छठी लाल जायसवाल एवं उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति सुखदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मृतक के भाई व पिता रामजीत जायसवाल ने मीडिया को बताया कि उनके छोटे भाई रविराज की मौत 7 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 2 बजे हुई। दमन स्थित एक तीन मंजिला इमारत से कूदकर रविराज की मौत हुई बताई जा रही है। पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में रविराज नामक युवक को बिल्डिंग से छलांग लगाते देखा गया है, हालांकि फुटेज में इससे पहले के पलों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

🔹 घटना की पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार, रविराज जायसवाल अपने मामा छठी लाल जायसवाल के पास दमन मे  घटना वाले दिन रात करीब 10 बजे रविराज अपने मामा के कमरे पहुंचे थे। उनके साथ सुखदेव नामक व्यक्ति भी मौजूद था। तीनों ने साथ में खाना बनाया और करीब 11 बजे सोने चले गए।

अगली सुबह कॉलोनी के लोगों ने तीन मंजिला इमारत के नीचे रविराज का शव पड़ा देखा, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

🔹 परिवार तक मृतक का कैसे पहुंचा शव सीधी

क्योंकि घटना दमन (अन्य राज्य) में हुई थी, इसलिए शव को गृह ग्राम मडवा (सीधी) लाने में परिवार को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सेमरिया पुलिस की पहल और सहयोग से शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रविराज के मामा छठी लाल को सौंपा गया। देर रात शव को परिजनों तक पहुंचाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

🔹 मामा के बयान पर संदेह गहराया

मृतक के मामा छठी लाल जायसवाल ने बताया कि “हमने खाना खाकर सो गए थे, इसके बाद क्या हुआ, मुझे कुछ पता नहीं।”
लेकिन परिजनों ने जब मामा छठी लाल और उनके साथ मौजूद सुखदेव से फोन पर पूछताछ की, तो दोनों के बयानों में स्पष्ट विरोधाभास पाया गया।

परिजनों ने सवाल उठाया —

“अगर तीनों एक ही कमरे में थे तो रविराज के अचानक कूदने की जानकारी उन्हें कैसे नहीं हुई? आखिर ऐसी क्या बात हुई कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया?”

परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी विवाद या तनाव के चलते रविराज को आत्महत्या के लिए उकसाया गया हो सकता है, या फिर यह हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश भी हो सकती है।

🔹 परिवार ने मांगी निष्पक्ष जांच

मृतक के भाई ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दमन पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करे और घटनास्थल पर मौजूद दोनों व्यक्तियों — छठी लाल जायसवाल एवं सुखदेव — से सख्त पूछताछ की जाए।

परिवार का कहना है कि —

“रविराज जैसा खुशमिजाज और हंसमुख व्यक्ति बिना किसी बड़ी वजह के ऐसा कदम नहीं उठा सकता। जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, हम इसे आत्महत्या नहीं मान सकते।”

फिलहाल दमन पुलिस ने मामले में प्रारंभिक जांच  के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था परिजनों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मृतक रविराज जायसवाल (आयु लगभग 26 वर्ष) अपने परिवार में सबके चहेते थे। परिजनों का कहना है कि “रविराज की मौत एक रहस्य बन गई है — और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, परिवार चैन से नहीं बैठेगा।”

(सीधी संवाददाता)
— रिपोर्ट: कुबेर तोमर न्यूज़ | सीधी / ब्यूरो