होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

जमोड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर किया मामला दर्ज युवक की काफी बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर लोगों द्वारा इसकी तीव्र निंदा की जा रही है। ...

Published

जमोड़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर किया मामला दर्ज

युवक की काफी बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर लोगों द्वारा इसकी तीव्र निंदा की जा रही है। जमोड़ी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ ग्राम फ्लाई एैश ब्रिक्स में काम कर रहे कुछ लोगों के बीच कहासुनी होने पर इनके द्वारा एक व्यक्ति को लाठियों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया। घायल युवक हांथ जोड़ता रहा व गिड़गिड़ाता रहा लेकिन आरोपियों को तरस नहीं आया।

आरोपियों द्वारा बेरहमी से पिटाई के बाद घायल युवक को एक कमरे में बंद कर दिया गया। उधर जमोड़ी थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस की विवेचना में पाया गया कि 4 सितम्बर 2025 को घायल रज्जन कोरी अपने पिता मीरू कोरी के लिये खाना लेकर रोड के किनारे तरफ दोपहर करीब 3 बजे जा रहा था। पेट्रोल टंकी तेंदुआ के पास जब वह पहुंचा तो ईटा भ_ा में काम करने वाला एक

व्यक्ति सिंगरेट पीते हुये आया और रज्जन कोरी से बिना कुछ बोले मारपीट करने लगा। वह व्यक्ति रज्जन कोरी को पकडकर ईटा भट_ा तरफ ले गया, वहां उसके दो-तीन साथी आ गये और सभी रज्जन कोरी से हांथ-मुक्का, डंडा से मारपीट करने लगे। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे, मारपीट में घायल के हांथों एवं पैरों में चोटें तथा पीठ में स्याह चोंटे आई हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मारपीट के मामले में दो-तीन अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 351(2), 351(5), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दिव्यप्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी जमोड़ी