होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी:बिजली सुधार कार्य के दौरान हादसा : करंट की चपेट में आए आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, दो गंभीर

बिजली सुधार कार्य के दौरान हादसा : करंट की चपेट में आए आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, दो गंभीर   सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचोखर में बुधवार को बिजली सुधार ...

Published

बिजली सुधार कार्य के दौरान हादसा : करंट की चपेट में आए आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, दो गंभीर

 

सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचोखर में बुधवार को बिजली सुधार कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां आउटसोर्स कर्मचारी लेखराज पटेल (निवासी पचोखर) की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ काम कर रहे दो अन्य सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दोपहर लगभग 1 बजे हुआ, जब गांव में खराब पड़े बिजली के तार को दुरुस्त किया जा रहा था।

 

गांव के प्रत्यक्षदर्शी सुखेंद्र पटेल ने बताया कि कर्मचारी बिजली लाइन सुधारने का कार्य कर रहा था। उस समय फ्लाइट (लाइन) बंद थी, लेकिन अचानक करंट उतर आया और लेखराज उसकी चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद दो सहयोगियों को भी करंट का झटका लगा, जिन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से चुरहट अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायलों की पहचान और पता नहीं चल सका है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही चुरहट थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए चुरहट अस्पताल भेजा गया है। परिजनों को सूचना दी गई है और नियम अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

गांव में अचानक हुए इस हादसे से मातम का माहौल है। मृतक लेखराज पटेल अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाला इकलौता कमाने वाला सदस्य बताया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि जांच कर यह स्पष्ट किया जाए कि जब लाइन बंद थी तो करंट कैसे आया।