होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

रीवा मे silver jwelery का जलवा: मॉडर्न लुक के साथ लौट रही पुरानी शान

रीवा मे silver jwelery का जलवा: मॉडर्न लुक के साथ लौट रही पुरानी शान silver jwelery बदलते फैशन ट्रेंड्स के बीच चांदी के गहनों ने एक बार फिर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत ...

Published

रीवा मे silver jwelery का जलवा: मॉडर्न लुक के साथ लौट रही पुरानी शान

silver jwelery बदलते फैशन ट्रेंड्स के बीच चांदी के गहनों ने एक बार फिर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खासतौर पर युवाओं में सिल्वर की हैवी चेन, ब्रासलेट और डिजाइनर रिंग्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। यह सिर्फ गहना नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी का हिस्सा बन चुका है। पुराने समय में जहां चांदी का इस्तेमाल ग्रामीण परिवेश तक सीमित था, वहीं अब शहरों में भी इसे स्टाइल और एटीट्यूड के साथ कैरी किया जा रहा है।

हैवी रिंग्स की खासियत

silver jwelery : बाजार में इन दिनों चांदी की रिंग्स की जबरदस्त डिमांड है। कीमत 250 रुपये से 340 रुपये तक है और डिजाइन में पारंपरिक नक़्क़ाशी से लेकर कलरफुल स्टोन तक शामिल हैं। ये रिंग्स न सिर्फ पहनने वाले को रॉयल लुक देती हैं, बल्कि हर ड्रेस और मौके के साथ मैच भी करती हैं।

चेन और ब्रासलेट का बोलबाला

सिल्वर की मोटी और यूनिक डिजाइन वाली चेन 3900 रुपये से 4500 रुपये तक की रेंज में मिल रही हैं। इनकी चमक और वज़न इन्हें खास बनाते हैं। कई युवा इन्हें कॉलेज फंक्शन, फोटोशूट और पार्टी में स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर पहनते हैं। ब्रासलेट भी अब केवल फैशन एक्सेसरी नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी को डिफाइन करने वाला ज्वेल बन चुका है।

सोशल मीडिया से बढ़ी डिमांड

इंस्टाग्राम, यूट्यूब और रील्स कल्चर ने चांदी की ज्वेलरी को नए लेवल पर पहुंचा दिया है। रैप म्यूजिक और हिप-हॉप स्टाइल से इंस्पायर होकर युवा सिल्वर ज्वेलरी को अपनी आइडेंटिटी बना रहे हैं। दुकानदार भी अब ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी की सुविधा दे रहे हैं, जिससे दूर-दराज के ग्राहक भी इन डिजाइन को आसानी से खरीद पा रहे हैं।

कारीगरों के लिए सुनहरा मौका

स्थानीय कारीगर इस ट्रेंड से सबसे ज्यादा फायदा उठा रहे हैं। वे पारंपरिक तकनीक में मॉडर्न डिजाइन का टच देकर नए मॉडल तैयार कर रहे हैं। इससे उनकी कमाई बढ़ी है और रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं।