होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

बच्चों में दोबारा कोविड संक्रमण से लॉन्ग कोविड का खतरा दोगुना – नई स्टडी का बड़ा खुलासा

बच्चों में दोबारा कोविड संक्रमण से लॉन्ग कोविड का खतरा दोगुना – नई स्टडी का बड़ा खुलासा एक हालिया रिसर्च ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि अगर बच्चों को कोविड-19 दूसरी बार ...

Published

बच्चों में दोबारा कोविड संक्रमण से लॉन्ग कोविड का खतरा दोगुना – नई स्टडी का बड़ा खुलासा

एक हालिया रिसर्च ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि अगर बच्चों को कोविड-19 दूसरी बार हो जाता है, तो उनमें लॉन्ग कोविड (Long Covid) का खतरा पहली बार की तुलना में लगभग दोगुना बढ़ जाता है। यह अध्ययन The Lancet Infectious Diseases जर्नल में प्रकाशित हुआ है और इसमें अमेरिका के 40 अस्पतालों से मिले 4.6 लाख से अधिक बच्चों व किशोरों के स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण किया गया है।

यह शोध ओमिक्रॉन वैरिएंट के समय (2022 की शुरुआत से 2023 के अंत तक) किया गया। इसमें पाया गया कि पहली बार कोविड संक्रमण होने पर प्रति 10 लाख बच्चों में लगभग 904 (करीब 1/1000) को लॉन्ग कोविड की समस्या हुई। वहीं, दूसरी बार संक्रमण होने पर यह संख्या 1,884 प्रति 10 लाख (करीब 2/1000) हो गई। यानी खतरा लगभग दोगुना हो गया।

महत्वपूर्ण बात यह रही कि यह बढ़ा हुआ जोखिम सभी श्रेणियों में देखा गया—चाहे बच्चे स्वस्थ हों या पहले से बीमार, लड़के हों या लड़कियां, वैक्सीनेटेड हों या नॉन-वैक्सीनेटेड।

बच्चों में लॉन्ग कोविड के आम लक्षण

लगातार थकान और कमजोरी

बार-बार सिरदर्द या माइग्रेन

ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल (“ब्रेन फॉग”)

खांसी या सांस लेने में परेशानी

पाचन संबंधी समस्याएं

नींद में गड़बड़ी

मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द

विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों में कोविड संक्रमण को हल्के में नहीं लेना चाहिए। दोबारा संक्रमण से बचाने के लिए सफाई पर ध्यान, भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का इस्तेमाल, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और समय पर वैक्सीनेशन बेहद जरूरी हैं।

यह स्टडी इस बात पर जोर देती है कि भले ही कोविड अब महामारी के चरम दौर से गुजर चुका है, लेकिन दोहराए गए संक्रमण बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।