Sidhi News सीधी। जमोड़ी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत धनखोरी में खेत जुताई करने जा रहे तेज रफ्तार टैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और मां का रो-रो कर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार सेमरिया थाना अंतर्गत बम्हनी निवासी संतोष कोल पिता छोटेलाल कोल उम्र 26 वर्ष कुछ दिनों से पुष्पेंद्र पाण्डेय निवासी धनखोरी के ट्रैक्टर में ड्राइवर का काम करता था। आज सुबह तकरीबन आठ बजे ट्रेक्टर लेकर खेत जुताई करने के लिए जा रहा था कि रास्ते में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जब तक ग्रामीण दौड़े तो चालक की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी अपने दल बल के साथ घटना स्थल में पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से ट्रेक्टर को उठा कर शव बाहर निकलवाया गया। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्रवाई के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
खेत की जुताई करने जा रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की हुई मौत
Sidhi News सीधी। जमोड़ी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत धनखोरी में खेत जुताई करने जा रहे तेज रफ्तार टैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर ...
