होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

मऊगंज बस स्टैंड पर ट्रक–ठेला भिड़ंत, पत्थरबाजी से मचा हंगामा

मऊगंज बस स्टैंड पर ट्रक–ठेला भिड़ंत, पत्थरबाजी से मचा हंगामा Mauganj News:- शहर के व्यस्त बस स्टैंड इलाके में शनिवार दोपहर एक मामूली सड़क हादसा अचानक बड़ा विवाद बन गया। घटना के बाद ...

Published

मऊगंज बस स्टैंड पर ट्रक–ठेला भिड़ंत, पत्थरबाजी से मचा हंगामा

Mauganj News:- शहर के व्यस्त बस स्टैंड इलाके में शनिवार दोपहर एक मामूली सड़क हादसा अचानक बड़ा विवाद बन गया। घटना के बाद कुछ देर तक इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री युवा अन्य दूत योजना का मिनी ट्रक खाद्यान्न लेकर बनपाड़र समिति जा रहा था। दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही ट्रक अजंता होटल के सामने पहुंचा, उसी दौरान सड़क किनारे खड़े केले के ठेले से टकरा गया। टक्कर से ठेला संचालक प्रमोद जायसवाल का ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

अचानक हुई दुर्घटना से भड़के ठेला संचालक ने गुस्से में आकर ट्रक पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पत्थर लगने से ट्रक का शीशा और वाहन के अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान बस स्टैंड परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और आसपास मौजूद लोग भी हंगामे को देखने जमा हो गए।

Mauganj News:- स्थिति को और बिगड़ते देख ट्रक चालक ने समझदारी दिखाई और विवाद में उलझने की बजाय वाहन को सीधे मऊगंज थाने ले गया। चालक के सहयोगी तसौवर खान ने पुलिस को बताया कि बस स्टैंड पर भीड़ अधिक थी और ट्रक निकालते समय अनजाने में ठेले से टक्कर हो गई। उनका कहना था कि टक्कर से ठेले को नुकसान हुआ, लेकिन पत्थरबाजी से ट्रक को भी भारी क्षति पहुंची है।

इधर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनी है। थाना प्रभारी मऊगंज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड क्षेत्र में अक्सर ट्रक और भारी वाहनों की आवाजाही से छोटे दुकानदारों और ठेला संचालकों को परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रकों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाने की मांग भी की।