Sidhi News.सीधी। कपिला पशु आहार कंपनी के कर्मचारी की मोबाइल से दो सिम निकाल बैंक खाते से हजारों रुपए उड़ानें का मामला सामने आया है। घटना की लिखित रिपोर्ट पीडि़त ने थाना कोतवाली सीधी में करते हुए रूपए वापस कराने एवं आरोपियों पर कानूनी
कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त दिलीप कुमार तिवारी पिता स्व. तीर्थराज तिवारी निवासी डाफी बीएचयू वाराणसी उत्तरप्रदेश ने रिपोर्ट में कहा है कि वह जिला सीधी एवं सिंगरौली में कपिला पशु आहार में नौकरी करता है। घटना दिनांक 14 जुलाई 2025 को 6.25 बजे नित्य क्रिया के लिए चला गया था। उसी दौरान खड्डी निवासी रितिक तिवारी, अमन तिवारी एवं प्रशांत कुमार पाण्डेय ने उसके मोबाइल से जियो कंपनी के दो सिम निकाल ले गए। सिम से 9200 रुपए निकाल लिए।