सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पोड़ी और छुही के बीच बाइक सवार दो युवक ...
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पोड़ी और छुही के बीच बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों मृतक युवक यादव परिवार से बताए जा रहे हैं।