होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

मझौली में आरक्षक एवं महिला के साथ भिडंत का वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया में तेजी से हो रही वीडियो वायरल  Sidhi News जिले के मझौली थाना अंतर्गत महिला के साथ एक आरक्षक द्वारा अभद्र व्यौहार किया गया। इसके बाद महिला भी उत्तेजित होकर गाली-गलौच ...

Published

सोशल मीडिया में तेजी से हो रही वीडियो वायरल 

Sidhi News जिले के मझौली थाना अंतर्गत महिला के साथ एक आरक्षक द्वारा अभद्र व्यौहार किया गया। इसके बाद महिला भी उत्तेजित होकर गाली-गलौच करने सहित आरक्षक को मारने के लिए दौड़ाने को मजबूर हो गई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में दोनो दोषी माने जा सकते हैं। पहली बात तो यह है कि आरक्षक को इस तरह का व्यौहार नहीं करना चाहिए कि मोबाइल छीनने के लिए जबरजस्ती करें। वहीं महिला को अपने कानून से हटकर पुलिस के साथ गाली-गलौच करना भी गलत बात मानी जा सकती है। पूरे मामले में देखा जाए तो सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग पुलिस को ज्यादा दोष दे रहे हैं लेकिन दोषी दोनो ही माने जा सकते हैं। आरक्षक की गलती तो थी ही जहां कि महिला के साथ अभद्र व्यौहार किया गया। उससे ज्यादा गलती महिला की भी है जिसने गाली-गलौच कर खदेडऩे का काम किया। जानकारी के अनुसार आरक्षक आशुतोष मिश्रा थाना मझौली एवं उनके साथ प्रधान आरक्षक रामनरेश कोल नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 में एक सम्मन देने के लिए सुनीता त्रिपाठी पति राजीव लोचन एवं विनय त्रिपाठी पिता राजीव लोचन गए थे। इस दौरान आपसी बहस इस तरह बढ़ गया कि गाली-गलौच सहित हाथापाई की नौबत आ गई। आरक्षक आशुतोष मिश्रा ने पहले वीडियो वायरल करने वाले से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान महिला आग बबूला हो गई वहीं भद्दी गालियां देते हुए चप्पल मारने के लिए उतारू हो गई। हालांकि पुलिस उस दौरान भागने के लिए मजबूर हो गई। इस मामले में महिला पुलिस को भी ले जाने की जरूरत होती है जिस वजह से पुलिस की यह कमी मानी जा सकती है। हालांकि मामला अब तूल पकड़ लिया है। पूरे मामले में क्या सच्चाई है यह तो देखते ही बनेगा। हालांकि यह मामला अब सोशल मीडिया में तूल पकडऩे लगा है जिस पर काफी टिप्पणियां देखने को मिल रही है। कौन दोषी हैं कौन नहीं यह तो जांच के बाद ही सच्चाई का पर्दाफाश होगा।

महिला के खिलाफ दर्ज होगा आपराधिक प्रकरण: विशाल

इस संबंध में मझौली थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने कहा कि दोनो का आपसी विवाद था। लेकिन जिस तरह महिला ने पुलिस के साथ गाली-गलौच करने सहित चप्पल उतारकर भगाने को मजबूर किया इस पर महिला के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। पुलिस की कोई गलती नहीं है। ऐसे में महिला ने अपनी हदें पार कर दी है। उस पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।