होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Viral video:बंदर की प्यास बुझाने को आगे आई महिला, वीडियो वायरल

Viral video : रेलवे स्टेशन पर मानवता की मिसाल, बंदर की प्यास बुझाने को आगे आई महिला, वीडियो वायरल Viral video : कभी-कभी इंसानियत के ऐसे नज़ारे सामने आ जाते हैं जो दिल ...

Published

Viral video : रेलवे स्टेशन पर मानवता की मिसाल, बंदर की प्यास बुझाने को आगे आई महिला, वीडियो वायरल

Viral video : कभी-कभी इंसानियत के ऐसे नज़ारे सामने आ जाते हैं जो दिल को छू जाते हैं और समाज को एक नई सोच दे जाते हैं। ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला दृश्य रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां एक प्यासा बंदर इंसानों से मदद मांगता नजर आया। यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे “मानवता की असली तस्वीर” बता रहे हैं।

https://x.com/JaikyYadav16/status/1939255771101041148?t=qWaoGL9eRr-_ZzDeIJuJWg&s=19

दरअसल, स्टेशन पर एक बंदर भूख-प्यास से व्याकुल घूम रहा था। उसके इर्द-गिर्द कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई उसकी हालत को नहीं समझ पा रहा था। तभी स्टेशन पर एक स्कूली बच्चा अपने बैग के साथ खड़ा था, जिसकी पानी की बोतल बैग के एक तरफ टंगी हुई थी। बंदर बार-बार उछलकर उस बोतल को पकड़ने की कोशिश कर रहा था, जैसे वह पानी मांग रहा हो। कुछ पल तक यह तमाशा चलता रहा, लेकिन भीड़ में से किसी ने भी उसकी मंशा नहीं समझी।

Viral video : तभी वहां से गुजर रही एक अधेड़ उम्र की महिला की नजर इस नजारे पर पड़ी। उसने तुरंत बच्चे के बैग से बोतल निकाली, उसका ढक्कन खोला और बंदर को पानी पिलाने की कोशिश की। पहले तो बंदर हिचकिचाया, लेकिन फिर पास रखी कुर्सी पर चढ़ गया। महिला ने अपने दोनों हाथों को पात्र बनाया और धीरे-धीरे उसमें पानी भरकर बंदर को पिलाया। प्यास से बेहाल बंदर ने जैसे ही पानी पिया, वहां खड़े लोग हैरान भी हुए और भावुक भी।

इस पूरे दृश्य को किसी राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने महिला की सराहना की और इसे “इनसानियत की जीती-जागती मिसाल” बताया। यह घटना न केवल बंदर की प्यास बुझाने की कहानी है, बल्कि यह बताती है कि अगर इंसान संवेदनशील हो तो जानवर भी अपनी बात कह सकते हैं, बस ज़रूरत है उन्हें समझने की।