उदयपुर: फैक्ट्री हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, मुआवजे पर 11 लाख में बनी सहमति
उदयपुर जिले के गुड़ली रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक मिनरल्स फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम करते समय साड़ी मशीन में फंस जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की। घंटों चले हंगामे के बाद फैक्ट्री प्रबंधन और परिवार के बीच बातचीत हुई और अंततः 11 लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी।
Udaipur news:- जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान कमला बाई मीणा, निवासी प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। वह अपने पति मानसिंह मीणा के साथ इसी फैक्ट्री में काम करती थी। मंगलवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी साड़ी रोलर बेल्ट में फंस गई और तेज झटके के साथ वह मशीन में खिंच गईं। हादसे में उनका पेट बुरी तरह कट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि करीब दो साल पहले इसी फैक्ट्री में कमला बाई के पति का हाथ भी काम करते समय कट गया था। उस समय फैक्ट्री प्रबंधन ने मात्र 25 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर दिए थे, लेकिन बाद में उसकी सैलरी से हर महीने वह राशि काट ली गई।
Udaipur news:- हादसे की सूचना मिलते ही डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, ग्रामीणों और यूनियन नेताओं ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया।
आखिरकार कई घंटों की बातचीत के बाद फैक्ट्री मालिकों ने परिवार को 11 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया।
यह हादसा एक बार फिर इंडस्ट्रियल एरिया में श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है।