होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

iPhone 17 Series: यूजर्स को क्यों लग सकता है झटका?

iPhone 17 Series: यूजर्स को क्यों लग सकता है झटका? एप्पल ने iPhone 17 सीरीज पेश कर दी है, जिसमें नई A19 चिप, पावरफुल बैटरी और ज्यादा ब्राइट ProMotion डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल ...

Published

iPhone 17 Series: यूजर्स को क्यों लग सकता है झटका?

एप्पल ने iPhone 17 सीरीज पेश कर दी है, जिसमें नई A19 चिप, पावरफुल बैटरी और ज्यादा ब्राइट ProMotion डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं। डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन बेहतर है, लेकिन कई बदलाव ऐसे हैं जो पुराने ग्राहकों को निराश कर सकते हैं।

सबसे बड़ा बदलाव है Plus मॉडल का हटना। इसकी जगह नया iPhone Air लाया गया है, जो पतला तो है लेकिन बड़ी स्क्रीन चाहने वालों के लिए विकल्प सीमित हो गया।

iPhone 17:- SIM स्लॉट को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। भारत में अभी e-SIM और nano-SIM का विकल्प रहेगा, लेकिन कई देशों में केवल e-SIM मॉडल उपलब्ध होंगे।

रंगों में भी कटौती हुई है। पर्पल और ग्रीन जैसे पॉपुलर शेड्स अब स्टैंडर्ड मॉडल में नहीं मिलेंगे।

इसके अलावा, भारत समेत कुछ बाजारों में iPhone 17 का बॉक्स अब चार्जिंग केबल के बिना मिलेगा। यह यूजर्स की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल सकता है।

Iphone 17:- नया iPhone Air अब तक का सबसे पतला मॉडल है, लेकिन इसमें केवल एक 48MP कैमरा दिया गया है। पहले मिलने वाला डुअल-कैमरा सिस्टम इसमें नहीं है, जिससे फोटोग्राफी पसंद करने वाले यूजर्स को मायूसी हो सकती है।