होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

दिल्ली लालकिला धमाके की जांच में नया खुलासा, कार और ड्राइवर उमर नबी की पूरी मूवमेंट सामने आई

दिल्ली लालकिला धमाके की जांच में नया खुलासा, कार और ड्राइवर उमर नबी की पूरी मूवमेंट सामने आई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लालकिला के पास हुए धमाके की जांच में पुलिस ...

Published

दिल्ली लालकिला धमाके की जांच में नया खुलासा, कार और ड्राइवर उमर नबी की पूरी मूवमेंट सामने आई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लालकिला के पास हुए धमाके की जांच में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। जांच में उस सफेद रंग की हुंडई i20 कार और उसके ड्राइवर उमर नबी की पूरी मूवमेंट डिटेल ट्रेस कर ली गई है। यह कार धमाके से कुछ घंटे पहले कनॉट प्लेस और मयूर विहार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमती देखी गई थी। बाद में उमर नबी ने शक से बचने के लिए इसे चांदनी चौक की सुनहरी मस्जिद पार्किंग में खड़ा कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह कार 10 नवंबर को दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में दाखिल हुई और शाम 6:48 बजे बाहर निकली।

जांच में यह भी सामने आया है कि यह कार 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस में खड़ी थी। वहीं एक स्विफ्ट डिजायर कार भी पार्क थी, जो फरीदाबाद से विस्फोटक के साथ गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल शकील के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल विस्फोट में इस्तेमाल की गई i20 कार डॉ. शाहीन सईद की बताई जा रही है, जिनके ठिकाने से असॉल्ट राइफल्स और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल से अमोनियम नाइट्रेट और मिलिट्री ग्रेड विस्फोटक के अंश मिले हैं। धमाका 6:52 बजे लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ था, जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और 10 से अधिक लोगों की मौत हुई। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि आईईडी असेंबली में गलती के कारण धमाका आंशिक रूप से हुआ।
एजेंसियां अब इस नेटवर्क के विदेशी फंडिंग और डिजिटल कम्युनिकेशन चैनलों की जांच कर रही हैं।