होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सांसद ने तम्बाकू उत्पादों के गिना दुष्परिणाम

सांसद ने तम्बाकू उत्पादों के गिना दुष्परिणाम सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद ख्यात प्राप्ति चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने लोकसभा में केंद्रीय उत्पाद शुल्क संशोधन विधेयक 2025 के समर्थन में वक्तव्य देते ...

Published

सांसद ने तम्बाकू उत्पादों के गिना दुष्परिणाम
सीधी। लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद ख्यात प्राप्ति चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने लोकसभा में केंद्रीय उत्पाद शुल्क संशोधन विधेयक 2025 के समर्थन में वक्तव्य देते हुए तंबाकू उत्पादों से बनी हुई वस्तुओं से होने वाली बीमारियों और इसके दुष्प्रभावों पर विस्तार से विषय रखा। विधेयक का समर्थन करते हुए सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि विधेयक स्वास्थायाम, अर्थायाम व राष्ट्रायाम के साथ साथ युवाओं के लिए अत्यंत हितकारी है। सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि तंबाकू के प्रमुख दुष्प्रभावों में कैंसर, बीपी और अन्य प्रकार की बीमारियों के कारण विशेष रूप से युवा वर्ग असमय ही काल के गाल में समाऐ जा रहे हैं। तंबाकू उत्पादों से बनी हुई

वस्तुएं बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी, पान मसाला हुक्का आदि अत्यंत मीठा जहर है। तंबाकू उत्पादों में उच्च जीएसटी लगने से उत्पाद महंगे होंगे, तो निश्चित रूप से इसका प्रयोग भी कम होगा। सांसद डॉ. मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब कभी स्वास्थ्य का स्वर्णिम इतिहास लिखा जाएगा तो इस बिल का जिक्र अवश्य होगा। इसे शीघ्रता से पारित होना चाहिए। लोकसभा में लगभग सात मिनट के संबोधन में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य से सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण होता है। उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने वाला यह बिल कांग्रेस ने 1947 से लेकर अब तक लटकाए रखा था।

कांग्रेस ने कभी लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं की। सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस बिल के पारित होने से युवाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी। हमारे युवा नशा की ओर कम अग्रसर होंगे। आजकल देखने में आ रहा है कि कम आयु वर्ग के बच्चे नशे के शिकार हो रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। नशे की लत के कारण व्यक्ति तो बर्बाद होता ही है, वही उसका समूचा परिवार इस विभीषिका का शिकार हो जाता है। इसलिए इस बिल का पारित होना अत्यंत आवश्यक है।