होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

जनहित में देवसर बायपास की मांग, उपमुख्यमंत्री से मिले घनश्याम पाठक

जनहित में देवसर बायपास की मांग, उपमुख्यमंत्री से मिले घनश्याम पाठक सिंगरौली। देवसर क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था को लेकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम पाठक ने भोपाल में मध्यप्रदेश के ...

Published

जनहित में देवसर बायपास की मांग, उपमुख्यमंत्री से मिले घनश्याम पाठक

सिंगरौली। देवसर क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था को लेकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम पाठक ने भोपाल में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से शिष्टाचार भेंट कर देवसर बायपास निर्माण की मांग उठाई। यह पहल उनकी उस निरंतर जनसेवा का हिस्सा है, जिसके लिए वे लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय और विश्वसनीय चेहरा माने जाते हैं।

घनश्याम पाठक ने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि देवसर बाजार से होकर भारी वाहनों की आवाजाही आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है। हाल ही में हुई दुखद सड़क दुर्घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बायपास निर्माण देवसर की वर्षों पुरानी और अत्यंत आवश्यक मांग है। उन्होंने बताया कि वे पूर्व में भी सड़क सुरक्षा, जनसमस्याओं और विकास से जुड़े मुद्दों को प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समक्ष लगातार उठाते रहे हैं।

जनसेवा, सामाजिक सहयोग और जरूरतमंदों की सहायता के क्षेत्र में घनश्याम पाठक का योगदान उल्लेखनीय रहा है। वे न केवल समस्याएँ उठाते हैं, बल्कि समाधान के लिए लगातार प्रयास भी करते हैं। देवसर बायपास की मांग इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने विषय को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखेंगे और व्यक्तिगत स्तर पर भी पहल करेंगे।

इस आश्वासन के बाद क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि घनश्याम पाठक के सतत प्रयासों से शीघ्र ही बायपास निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।